How to compress pictures in MS word?


जब किसी पिक्चर का साइज़ बड़ा होता हैं तो वह फाइल ज्यादा स्पेस लेती हैं | तब हमें उस फाइल के स्पेस को कम करने के लिए पिक्चर को कॉम्प्रेस करने की जरूरत होती हैं जिससे वो फाइल हार्ड डिस्क में जगह कम लेती हैं | इसीलिए हमें पिक्चर को कॉम्प्रेस करने की जरूरत होती हैं | 

एम् एम् वर्ड में पिक्चर को कॉम्प्रेस करने के स्टेप्स हिंदी में जाने |

1. सबसे पहले वर्ड प्रोसेसर को खोले |
पिक्चर इन्सर्ट करने की इमेज

2. इन्सर्ट टैब के इलस्ट्रेशन ग्रुप में जा कर पिक्चर आप्शन पर क्लिक करे |
3. एक इन्सर्ट पिक्चर डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा |
पिक्चर इन्सर्ट की इमेज

4. कंप्यूटर मेमोरी से किसी एक पिक्चर को चुने और इन्सर्ट पर क्लिक करे |

पिक्चर कॉम्प्रेस करने की इमेज


5. अब फॉर्मेट टैब के एडजस्ट ग्रुप में जा कर कॉम्प्रेस पिक्चर आप्शन पर क्लिक करे |
6. एक कॉम्प्रेस पिक्चर डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा |
पिक्चर कॉम्प्रेस करने की इमेज

7. डायलॉग बॉक्स में दिखाई दे रहे आप्शन बटन पर क्लिक करे |
कॉम्प्रेस पिक्चर इमेज

8. अब हम अपनी इच्छा अनुसार यहाँ सेटिंग कर सकते हैं |
9. ok बटन पर क्लिक करे |

                                इस तरह से हम इन्सर्ट करी हुई पिक्चर को कॉम्प्रेस कर सकते हैं |

Read More