1. Workstation Safety क्या हैं और उसके लिए Employer की कौन कौन सी ज़िमेदारी होती हैं ?
  2. Hazard (हैजर्ड ) और वर्कप्लेस सेफ्टी हैजर्ड क्या होता हैं |
  3. हैजर्ड से बचने के उपाए |
  4. हैजर्ड की पहचान किस पर की जा सकती हैं |
  5. हैजर्ड को कैसे नियत्रित किया जा सकता हैं |
  1. Describe Managing Health and Safety | Class 10th | Unit-4 Hindi IT Notes |
    Describe Managing Health and Safety | Class 10th | Unit-4 Hindi IT Notes | 


आज हम इस पोस्ट के माध्यम से उप्पर लिखे हुए 5 प्रशन के बारे में विस्तार से जानकरी प्राप्त करेंगे i.e Describe Managing Health and Safety | Class 10th | Unit-4 Hindi IT Notes
आओ हम जानते हैं Class 10th  Hindi Notes के बारे में |

1. Workstation Safety क्या हैं और उसके लिए Employer की कौन कौन सी ज़िमेदारी होती हैं ?

वर्कस्टेशन सेफ्टी एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को प्रभावित करने वाले कारको को शामिल करता हैं |

Employer के कर्तव्य और ज़िमेदारी :-
  • कार्यस्थल पर होने वाली दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों से निपटने के लिए कर्मचारियों को सुचना, निर्देश और प्रशिक्षण सेट-उप करने की आकस्मिक योजना प्रदान करनी चाहिए |
  • स्वास्थ्य के लिए, जोखिम के बिना सुरक्षित वर्कस्टेशन को डिज़ाइन, सुसज्जित करना (Provide) और maintain करके रखना चहिये |
  • सुरक्षित कार्य पद्धतियों (work practices ) को विकसित  करके रखना चाहिए |
  • उन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए जो सुरक्षा के मानक को पूरा करती हो जैसे :- वेंटिलेशन, तापमान, धुलाई, शोचालय आदि |
  • वर्कप्लेस पर यह सुनिचित होना चहिये की एम्प्लायर को उपयुक कार्य उपकरण प्रदान किये हुए हैं और उनका उचित उपयोग किया जा रहा हैं और नियमित रूप से उन उपकरण का रख-रखाव किया जाता हैं |
  • प्राथमिक चिकित्सा ( First Aid ) की सुविधा प्रदान करनी चाहिए |

2. Hazard ( हैजर्ड ) और Workplace Safety ( वर्कप्लेस सेफ्टी ) हैजर्ड क्या होता हैं |

Hazard ( हैजर्ड ) को हिंदी भाषा में "ख़तरा" क्या जाता हैं | "कोई ख़तरा या जोखिम" जो किसी भी वस्तु विशेष से जुड़ा हो उसे हैजर्ड यानि ख़तरा कहा जाता हैं |

 हैजर्ड यानि खतरा किसी भी कारण हो सकता हैं जिनका वर्णन इस प्रकार हैं या फिर हम कह सकते हैं हैजर्ड ( खतरे ) के प्रकार - Types of Hazards 
Types of Hazards class 10th Hindi IT Notes
Types of Hazards



Physical Hazards - शारीरिक खतरे :-   फर्श, दीवारे या छत से गिरना, फिसलन होना, बिजली गिरना आदि भोतिक कार्य वातावरन से उत्पन्न होने वाले खतरे हैं जिन्हें शारीरिक खतरे कहा जा सकता हैं | गिरने के कारणों में मंच और सीढ़ी ( stair) को जिम्मेदार ठहराया जा सकता हैं |

  • Electrical Hazards - बिजली से होने वाले खतरे :- कार्य के समय, worker बिजली के झटके से भी पीड़ित हो सकता हैं यानि उसे बिजली का झटका लग सकता हैं जो एक प्रकार का खतरा हैं | यह झटका worker को तारो के सीधे संपर्क में आने से या कंडक्टर ( सुचालक) के माध्यम से अप्रत्यक्ष संपर्क में आने से हो सकता हैं |
  • Fire Hazards ( आग से होने वाले खतरे ) :- किसी को कार्य को करते वक़्त अचानक से आग लगने के कारण ख़तरा हो सकता हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति गृह व्यवस्था ( House Keeping) मानको का पालन करना चाहियें |
  • Health Hazards - स्वास्थ्य ख़तरे :- स्वास्थ्य का मतलव worker की शारीरिक भलाई से हैं जिसमे उसकी आंख, नाक, कान, त्वचा और शरीर के सभी अंग शामिल हैं |