Product or Service
किसी भी डिजिटल बिज़नेस का सबसे महत्वपूर्ण भाग प्रोडक्ट या सर्विस होता हैं जैसे :-
Connect to Customer अब बात आती है की आप कैसे Customer तक अपना प्रोडक्ट और सर्विस पहुंचाते है यानी Marketing. Digital Business 2k22/ डिजिटल बिज़नस 2022 में यूजर तक पहुँचने का मुख्य तरीका है –
Revenue Model हर डिजिटल बिज़नेस का Revenue Model यानी कि पैसा कमाने का तरीका अलग अलग होता है| Internet Business में कई कंपनियों के मुख्य प्रोडक्ट या सर्विस बिल्कुल फ्री होते है लेकिन वे Indirect तरीके से अपने ब्रांड, प्लेटफार्म या डाटा का उपयोग करके पैसे कमाते है| Digital Business 2K22 Ideas | डिजिटल बिज़नस 2022 आइडियाज1. एफिलिएट मार्केटिंग - Affiliate marketing :- अगर आप जानना चाहते हो दुनिया का सबसे अच्छा डिजिटल बिजनेस कौन सा है तो वह है एफिलिएट मार्केटिंग। आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा घर बैठे ही बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो जो आपके जीवन को सफल बनाने में योगदान देगा | इसमें हमें इंटरनेट के जरिए किसी दुसरे के प्रोडक्ट को बेचना पड़ता हैं और जितना हम उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचेगे उतनी हम कमाई कर सकते हैं ।
आसान भाषा में बात करे तो एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है आप जिस प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर रहे है अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक से वह प्रोडक्ट खरीद लेता है तो आपको उस प्रोडक्ट की कुछ कमीशन मिलेगा जो उन कंपनी के rule के अनुसार होगी। अभी हर एक
कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए प्रोमोशन का सहारा ले रहे हैं। यह एक बड़ा
मौका है इससे आप बड़ी कमाई घर बैठे कर सकते हैं | Example :- Amazon, Flip kart पर अपना अकाउंट बना कर आप उनके प्रोडक्ट को अपने लिंक के द्वारा बेच सकते हो, जितने प्रोडक्ट आप बेचोगे उसका कुछ कमीशन आपको मिलता रहेगा | 2. Web Designer आज हर एक
अच्छे business को चलाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती हैं और उस वेबसाइट को
बनाने और डिज़ाइन करने के लिए एक डिज़ाइनर की जरूरत होती हैं, क्योंकि आज का योग
डिजिटल युग हैं सभी लोग आज घर बैठे या ऑनलाइन ही कमाई करना चाहते हैं | जिसका मौका
हम ले सकते हैं और उससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
एक अच्छा
वेब डिज़ाइनर बनने के लिए सबसे पहले आपको खुद का एक वेबसाइट बनाना होगा जैसे मैंने
बनाया हुआ हैं https://rkknotes.blogspot.com
और उसमे कुछ आर्टिकल्स लिखने होंगे और उसे अच्छे से डिज़ाइन करना होगा, ऐसा इसलिए
करना होगा क्यूंकि जो भी व्यक्ति आपसे वेबसाइट या ब्लॉगर डिज़ाइन करवाना चाहता हैं
उसे विश्वास होना चहिये की आप एक अच्छे वेब डिज़ाइनर या ब्लॉगर हो जिससे वो आपको
काम देगा और आप उनसे उस काम के पैसे मांग सकते हो और अच्छी कमाई कर सकते हो | 3. Blogging दोस्तों
अपने ब्लॉग के बारे में to सुना ही होगा वैसे तो ये एक फ्री प्लेटफार्म हैं जहा हम
अपना ब्लॉग बना कर और आर्टिकल्स लिख कर लोगो तक पहुचा सकते हैं और अच्छी कमाई कर
सकते हैं | अगर आप घर बैठे पैसा कमाने की सोच रहे हो तो यह एक अच्छा डिजिटल बिजनेस
आइडियाज है जिसके द्वारा हम कमाई कर सकते हैं और यह सच हैं आज बहुत सारे ऐसे बड़े
बड़े ब्लॉग हैं जिनके द्वारा लोग लाखों रुपया घर बैठे कमा रहे हैं | दोस्तों
मेरे खुद का भी एक ब्लॉग हैं, में भी एक ब्लॉगर हु जो ब्लॉग लिखता हु मेरे ब्लॉग का
नाम https://rkknotes.blogspot.com
हैं और में इसके जरिये घर बैठे कमाई भी करता हु | दोस्तों में आपको बता दू कमाई
करने से पहले आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाना होगा और उसमे कुछ ऐसे कंटेंट लिखने होंगे
जो ज्यादा सर्च किये जाते हैं जैसे ही आपका ब्लॉग लोगो में अच्छे से पब्लिश हो गया
और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक यानि लोग आने लगे हैं तब आप Google Adsense Ads के लिए
अप्रूवल भेज सकते हो और अगर google में आपके ब्लॉग पर अपनी ads चलाने की अनुमति
आपको दे दी हैं तब आप Google Adsense Ads लगा कर अच्छी कमाई कर सकते हो |
नोट :-
कुछ ही समय पहले मेरे ब्लॉग पर जिसका नाम https://rkknotes.blogspot.com
हैं Google Adsense की Ads चलाने की अनुमति मिली हैं और में आज उस Ads के जरिये घर
बैठे अच्छी कमाई कर रहा हु | आप मेरे
ब्लॉग https://rkknotes.blogspot.com
पर जा कर देख सकते हो इस पर Ads चल रही हैं | 4. YouTube के जरिए पैसा कमाए यूट्यूब
एक ऐसा जरिया है जिसमें आप लोकप्रिय होने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हो। लेकिन
इसके लिए आपको कुछ देर इंतजार रखना पड़ेगा और सही तरीके से काम करना पड़ेगा और
अपना खुद का एक you tube चैनल बनाना होगा और फिर आपको आपकी रूचि के अनुसार विडियो
बना कर YouTube चैनल पर डालनी होगी | जैसे ही
आपके YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर और लाइक्स, विडियो वाच समय YouTube के रूल्स के
अनुसार हो जायगा तब आपका चैनल Monetize हो जायेगा और आप घर बैठे ही ढेर सारे पैसे कमा
सकते हो पर इसके लिए आपको धीरज बनाए रखना होंगा क्यूंकि यह एक लम्बा समय आपका ले
सकता हैं | इसे कहते हैं डिजिटल बिज़नस आइडियाज जैसे में
अपना ब्लॉग 2007 से बना रहा था और बहुत समय बाद मेरा ब्लॉग अच्छा पब्लिश हुआ और
Ads चलने लगी, आज में मेरे ब्लॉगर से कमाई करनी शुरू कर चूका हु | यूट्यूब
में गूगल एडसेंस के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग और ब्रांड प्रोमोशन आदि करके पैसा
कमाया जा सकता है। 5. SEO Consultant अभी जिस
बिजनेस आइडियाज के ऊपर हम बात करेंगे इसको बहुत कम ही लोग जानते हैं। अभी आप सोच
रहे होंगे क्या इससे कितना कमाई हो सकता है महीने भर में। अगर आप SEO मतलब Search engine optimization के बादशाह बन जाते हो तो हर महीने
लाखों रुपए से भी ज्यादा कमाई आप कर सकते हो। मैंने बहुत लोगों को देखा है
जिन्होंने यही तरीका अपना कर जॉब से भी अच्छा कमाई कर रहे हैं। आजकल हर
कोई चाहता है उसका ब्लॉग पोस्ट गूगल का पहला पेज पर आए जिससे उसको अच्छा खासा
ट्रैफिक मिल सके और उससे वह कमाई कर सके। लेकिन उसको आर्टिकल रैंक कराने में बहुत
सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसीलिए वह एक SEO Expert को ढूंढता है जो आपकी मदद करता है पोस्ट को रैंक कराने में।
और इस काम
के लिए SEO Expert अच्छा खासा Amount चार्ज करता
है। अगर आप इस फील्ड में माहिर बन जाते हो तो आप सोच नहीं सकते की इससे आप कितनी
कमाई कर सकते हो इसे कहते हैं डिजिटल बिज़नस आइडियाज 6. Online Course से होगा अच्छा कमाई आजकल
ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन की ज्यादा जरूरत पड़ रही है उसी तरह ऑफलाइन ट्यूशन से
ज्यादा ऑनलाइन ट्यूशन की डिमांड ज्यादा हो रहा है। क्योंकि यह तो संभव नहीं है आप
जो सीखना चाहते हो उसको सिखाने वाला आपके घर के पास हो। इसीलिए
ज्यादातर लोग ऑनलाइन कोर्स लेना पसंद करते हैं। क्योंकि उनको घर बैठे ऑनलाइन कोर्स
के मदद से पूरी जानकारी के साथ knowledge मिल जाती है | आपके अंदर
जो ज्ञान(Knowledge) है, जिससे आप लोगों की समस्या का समाधान कर सकते हो। उसी नॉलेज का इस्तेमाल करके
आप एक पूरा कोर्स तैयार कर सकते हो। और उससे हर महीने घर बैठे पैसा कमा सकते हो। 7. Content writing करके अच्छा इनकम करे अगर आप
अच्छा लिखते हो तो उससे भी आप लाखों रुपए कमा सकते हो। यदि आप कम समय में ज्यादा
पैसा कमाने की सोच रहे हो तो आप ये तरीके को अपना सकते हो। अभी जमाना इतना बदल गया
है पहले आर्टिकल एक शौक के लिए लिखते थे लेकिन अभी आप उससे शौक के साथ-साथ पैसा भी
कमा सकते हो। अभी आप
सोचते होंगे मुझे तो सिर्फ हिंदी आता है क्या हिंदी आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकता
हूं। हां जी जरूर कमा सकते हो। जिस भी लैंगुएज पर आप Comfortable हो उसी भाषा में आर्टिकल लिख कर उससे कमाई कर
सकते हो। दोस्तों
आज हम Online Business Ideas in hindi के बारे में चर्चा किए। जिससे आपको दुनिया की सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस तरीका
के बारे में बताए। लेकिन जितने भी सारे बिजनेस आइडियाज के ऊपर हम आज बात किए सभी
के लिए समय देना पड़ेगा और सही ढंग से काम करना पड़ेगा तभी जाकर किसी भी एक फील्ड
में सफलता प्राप्त कर सकते हो। नोट :- मुझे यकीन है आपको इस आर्टिकल में बताए गए सारे आइडियाज में से कोई ना कोई एक आइडिया आपको जरूर पसंद आया होगा। आपके आपके पसंदीदा डिजिटल बिजनेस आइडियाज हमको कमेंट करके बताइए जिसके ऊपर हम और संक्षिप्त में बात कर सके। और यह
आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे उनको भी कुछ डिजिटल बिजनेस
आइडियाज के बारे में पता चले। पोस्ट को पढ़ने के लिए बहत बहत धन्यवाद।
|
0 Comments