आउटपुट डिवाइस क्या हैं उदाहरणों के साथ
Output Device (आउटपुट डिवाइस):-
We can use output device to get feedback from a computer after it performs a task.
आउटपुट डिवाइस ऐसे डिवाइस होते हैं जो किसी कार्य को करने के बाद उसका परिणाम या रिजल्ट देते हैं उसे आउटपुट डिवाइस कहा जाता हैं | आउटपुट डिवाइस के द्वारा हम किसी भी जानकारी को देख या प्राप्त लकर सकते हैं |
10 Examples of Output device with pictures
1. Monitor (मॉनिटर):-
Monitor is used to display information in visual form, using text and graphics. Monitor is similar to a television.
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइसहैं जो इनफार्मेशन को स्क्रीन पर डिस्प्ले करता हैं | मॉनिटर, टेलीविज़न के सामान दिखाई देने वाला आउटपुट डिवाइस हैं | मॉनिटर को विसुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता हैं|
MONITOR |
2. Printer (प्रिंटर):-
Printer is an output device that translates the soft copy into hard copy. In other words, Printer is used to transfer text and image from a computer to a paper.
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइसहैं जिसके द्वारा हम सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में बदल सकते हैं | दुसरे शब्दों में प्रिंटर के द्वारा आउटपुट इनफार्मेशन को किसी भी पेपर पर प्रिंट करवा सकते हैं |
PRINTER |
3. Speaker/Headphone (स्पीकर/हैडफ़ोन):-
A device that allows you to hear sounds. Speakers may either external or built into the computer.
यह एक आउटपुट डिवाइस हैं जिसके द्वारा हम साउंड को सून सकते हैं | स्पीकर लैपटॉप में पहले से होते हैं या फिर हम अलग से भी स्पीकर को लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ जोड़ सकते हैं और आवाज़ को सून सकते हैं |
SPEAKER |
HEADPHONE |
Read More
4. Projector (प्रोजेक्टर):-
Projector is an output device which is used to display picture, information, audio and video on the large projector screen. Projector is used to give the presentation to audience.
0 Comments