Electronic Spreadsheet Advanced Class 10 MCQ image
Electronic Spreadsheet Advanced Class 10 MCQ

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट https://rkknotes.blogspot.com पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Electronic Spreadsheet Advanced Class 10 MCQ With Answer के बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे | आज हम Electronic spreadsheet ( Advanced ) से सम्बंधित class 10 unit 2 के MCQ यानि multiple-choice-questions के बारे में पढेंगे |

Electronic Spreadsheet ( Advanced )Class 10 MCQ With Answer में हम निम्न Topics से सम्बंधित MCQ के बारे में पढेंगे :-

  • Analyse Data Using Scenarios & Goal Seek
  • Link Spreadsheet Data
  • Share & Review A spreadsheet
  • Use Macros in Spreadsheet
Electronic Spreadsheet (Advanced) Class 10 यूनि 2 के अंतर्गत ये 4 सेशन आते हैं जिनके टाइटल उप्पर लिखे हुए हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इन 4 सेशनस जो कि  Electronic Spreadsheet Advanced Class 10 के हैं उनसे जुड़े MCQ (multiple-choice-questions) के बारे में पढेंगे |


प्रशन 1: Calc, Excel और Python _______________ software हैं |
उतर : Analysing data software 

प्रशन 2 : _______________ का प्रयोग information को जोड़ने (combine ) या स्प्रेडशीट की अनेकों शीटो से जानकारी को एक स्थान पर इकठा करने के लिए किया जाता हैं |
उतर : Consolidate function - कंसोलिडेट फंक्शन 

प्रशन 3 : Data को Analysis करने के लिए कौनसे टूल्स का उपयोग किया जाता हैं उनके नाम |
उतर : 
  • Excel (एक्सेल )
  • Python (पाइथन)
  • Rapidminer (रैपिडमिनर )
प्रशन 4 : स्प्रेडशीट में निम्नलिखित में से किसे data analysis का टूल माना जा सकता हैं |
a) Consolidating data 
b) Subtotal 
c) Goal Seek 
d) All of above 
उतर : All of above 

प्रशन 5 : Libre office Calc में स्प्रेडशीट की file extension __________ होती हैं |
उतर : .ods 

प्रशन 6: Consolidate का उपयोग करते समय डिफ़ॉल्ट फंक्शन __________ होता हैं |
उतर :- SUM 
( नोट :- Average, Count, Max ये डिफ़ॉल्ट फंक्शन नहीं होते हैं )

प्रशन 7 : Consolidating शीट के लिए कौन से मापदंड (Criteria) होते हैं |
उतर :
Row Labels - रॉ लेबल्स 
Column Labels - कॉलम लेबल्स 

प्रशन 8 : _______ Tool सभी कॉलमस के लिए केवल एक प्रकार के summery फंक्शन का उपयोग कर सकता हैं |
उतर : Subtotal 

प्रशन 9 : क्या Subtotal Tool सभी कॉलमस के लिए केवल एक प्रकार के summery फंक्शन का उपयोग कर सकता हैं ?
उतर :- हाँ ( Yes ) 

प्रशन 10 : Consolidate फंक्शन _________ menu में होता हैं |
उतर :- Data 

प्रशन 11 : Subtotals _________ menu में होता हैं |
उतर : Data  

प्रशन 12 : ___________ वैल्यूज का एक सेट हैं, जो स्प्रेडशीट में गणना करने के लिए उपयोग किया जाता हैं |
उतर : What-if  Scenarios 

प्रशन 13 : Scenarios आप्शन ________ menu के अंतर्गत आता हैं |
उतर : Tools - टूल्स 

प्रशन 14 : क्या एक शीट के लिए केवल एक ही Scenarios  बनाया जा सकता हैं ?
उतर : नहीं 

प्रशन 15 : _______ की तुलना करने के लिए data menu का उपयोग एक शीट से कई शीट्स की जानकारी को combine करने के लिए किया जा सकता हैं |
उतर : Consolidate data 

प्रशन 16 : Libre office calc में _________ टूल ग्रुप को automatically ( अपने-आप) रूप से बनाने में मदद करता हैं |
उतर : Subtotal 

प्रशन 17 : बदलती परस्थितियो के आधार पर अलग-अलग आप्शन का पता लगाने और तुलना करने के लिए _________________ का उपयोग कर सकते हैं |
उतर : What-if Scenario
 
प्रशन  18 : __________ what-if questions के लिए एक प्लानिंग टूल हैं |
उतर : What-if Tool 

प्रशन 19 : What-if analysis टूल cells के ________ Array का उपयोग करता हैं |
उतर :- 2 (Two )

प्रशन 20 : एक Array में __________ वैल्यू होती हैं  और दूसरा ________ का उपयोग करता हैं |
उतर : इनपुट वैल्यू, Formula (फार्मूला)

प्रशन 21 : Calc में data को multiple शीट में कितने प्रकार से link कर सकते हैं |
उतर : 2 तरह से 
a) कीबोर्ड का उपयोग करके |
b) माउस का उपयोग करके |

प्रशन 22 : स्प्रेडशीट में एक नई शीट जोड़ने के लिए ________ चिहन का उपयोग किया जाता हैं |
उतर : + 

प्रशन 23 : Libre office calc में पहले से मोजूद स्प्रेडशीट से एक अलग स्प्रेडशीट पर jump करने के लिए ___________ का उपयोग किया जाता हैं |
उतर : Hyperlink - हाइपरलिंक 

प्रशन 24 : Hyperlink _______ या _______ हो सकते हैं |
उतर : Absolute या Relative 

प्रशन 25 : ___________ हाइपरलिंक पूरी (Complete) लोकेशन को स्टोर करता हैं जहा फाइल स्टोर होती हैं |
उतर : Absolute 

प्रशन 26 : _____________ हाइपरलिंक current लोकेशन के सम्बन्ध में लोकेशन को स्टोर करता हैं |
उतर : Relative - रिलेटिव 

प्रशन 27 : Admin\Download\try.odf _________ प्रकार का हाइपरलिंक हैं |
उतर : Relative (नोट : क्योंकि यह पूरी लोकेशन को नहीं दिखा रहा हैं )

प्रशन 28 : C :\user \Admin\Download\try.ods __________ प्रकार का हाइपरलिंक हैं |
उतर : Absolute ( नोट : क्योंकि यह पूरी लोकेशन को दिखा रहा हैं जो C से शुरी हो रही हैं )

प्रशन 29 : Hyperlink आप्शन ___________ menu में होता हैं |
उतर : Insert - इन्सर्ट 

प्रशन 30 : हाइपरलिंक की शॉर्टकट कीज़ क्या हैं |
उतर : CTRL + K 

प्रशन 31 : Web Pages ________ डॉक्यूमेंट में लिखे जाते हैं |
उतर : HTML ( Hyper text Markup Language )

प्रशन 32 : LibreOffice Base _______ menu के _______ sub-menu में होता हैं |
उतर : Tools, Options 

प्रशन 33 : LibreOffice Base  की extension (एक्सटेंशन ) ____________ होती हैं |
उतर : .odb 

प्रशन 34 : __________ का उपयोग sheet name को enclose करने के लिए किया हाता हैं |
उतर : Single Quote i.e (' ')

प्रशन 35 : ____________ डायलॉग बॉक्स के फाइल आप्शन से किसी अन्य फाइल से शीट को जोड़ने की अनुमति देता हैं |
उतर : Insert Sheet 

प्रशन 36 : ______________ स्प्रेडशीट में एक सामान शीट हैं जिसे एक से अधिक users द्वारा excess किया जा सकता हैं |
उतर : Sharing (शेयरिंग )

प्रशन 37: Share स्प्रेडशीट आप्शन ___________ menu में होता हैं |
उतर : Tools -- टूल्स 

प्रशन 38 : LibreOffice Calc में comment करने के लिए किस शॉर्टकट कीज़ का प्रयोग किया जाता हैं |
उतर : CTRL + ALT + C 
LibreOffice Calc में comment करने के लिए किस शॉर्टकट कीज़ का प्रयोग किया जाता हैं |

प्रशन 39 : Comment को एडिट करने के लिए __________ आप्शन का उपयोग किया जाता हैं |
उतर : EDIT Comment 

प्रशन 40 : Comment को डिलीट करने के लिए __________ आप्शन का उपयोग किया जाता हैं |
उतर : Delete Comment 

प्रशन 41 : Comment को Show करवाने  के लिए __________ आप्शन का उपयोग किया जाता हैं |
उतर : Show  Comment 

प्रशन 42 : Comment को Hide करने के लिए __________ आप्शन का उपयोग किया जाता हैं |
उतर : Hide Comment 
--------------------------------------------------------------------------------------------

नोट :- LibreOffice calc में comment को कैसे Edit, Delete, Show & Hide कर सकते हैं |
LibreOffice calc में comment को कैसे Edit, Delete, Show & Hide कर सकते हैं |

जहा अपने comment किया हैं उस cell पर जाए और फिर माउस का दाया बटन दबाए, बटन दबाते ही आपको edit, delete और show comment आप्शन दिखाई देंगे | इस तरह आप अपनी इच्छानुसार किये हुए comment को edit, डिलीट और show करवा सकते हो | उप्पर चित्र में दिखाया गया हैं |

------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रशन 43: Track Change आप्शन ___________ menu में होता हैं |
उतर : Edit - एडिट 

प्रशन 44 : Merge Document आप्शन __________ menu और _________ sub-menu में होता हैं |
उतर : Edit , Track Change 

प्रशन 45 : Macros आप्शन _____________ menu में होता हैं |
उतर : टूल्स 

प्रशन 46 : Macro Recorder केवल ________ और ________ में कम करता हैं |
उतर : Calc, Writer 
प्रशन 47 : Run Macro _______ menu और ________ sub-menu में होता हैं |
उतर : टूल्स menu के मैक्रो sub-menu में होता हैं |

प्रशन 48 : मैक्रो को run करने के लिए ________ पर क्लिक किया जाता हैं |
उतर : RUN 

प्रशन 49 : _________ एक निर्देश को excute करने वाले निर्देशो का एक समूह हैं |
उतर : Macro - मैक्रो 

प्रशन 50 : क्या डिफ़ॉल्ट रूप से मैक्रो रिकॉर्डिंग की सुविधा शुरू होती हैं ?
उतर : नहीं 

प्रशन 51 : क्या हम एक बार बनाए गए मैक्रो को एडिट कर सकते हैं ?
उतर : हाँ 

प्रशन 52 : डिफ़ॉल्ट रूप से मैक्रो को _______________ में save किया जाता हैं |
उतर : Standard Library - स्टैण्डर्ड लाइब्रेरी 

प्रशन 53 : Macro का डिफ़ॉल्ट नाम _______  होता हैं |
उतर : Macro1 
प्रशन 54 : ____________ लाइब्रेरी में prerecorded मैक्रो modules हैं जिन्हें बदला नहीं जाना चाहिए |
उतर : My Macros 

प्रशन 55 : Menu Bar में _________ आप्शन से मैक्रो रिकॉर्डिंग को enabled किया जा सकता हैं |
उतर : टूल्स 

प्रशन 56 : _________ modules का एक संग्रह हैं और __________ Macros का एक संग्रह हैं |
उतर :- लाइब्रेरी modules का एक संग्रह हैं और modules macros का एक संग्रह हैं |

प्रशन 57 : एक फंक्शन के रूप में मैक्रो ______________ को accept और ___________ को return करने के सक्षम होता हैं |
उतर : Argument/Value, Result 

प्रशन 58 : क्या हम मैक्रो की रिकॉर्डिंग को रोक सकते हैं |
उतर : हाँ 
यह भी पढ़े :

LibreOffice Calc Short-cut Keys With images 

LibreOffice Calc Short-cut Keys With images
LibreOffice Calc short-cut keys A to Z

Electronic Spreadsheet Advanced Class 10 MCQ


Libreoffice calc A to Z Shortcut keys
LibreOffice Calc A to Z Short-cut Keys