कहा बनेगा दुनिया का पहला तैरता हुआ शहर ?

दक्षिण कोरिया में बुसान के तट पर बनेगा दुनिया का पहला तैरता हुआ शहर | Floating City (तैरता हुआ शहर) दक्षिण कोरिया में बुसान के तट पर बनाया जा रहा हैं जो लगभग वर्ष 2025 तक पूरा हो जाएगा |

कहा बनेगा दुनिया का पहला तैरता हुआ शहर ?



इस शहर में ऐसी इमारते होगी जिसमे बाढ़ का खतरा बहुत कम होगा | कहा जा रहा हैं की, इस शहर को इस प्रकार से डिज़ाइन किया जा रहा हैं जिसमे प्राकृतिक आपदाओं जैसे सुनामी, बाढ़, श्रेणी 5 के तूफानों से निपटने में सक्षम होगा |

दक्षिण कोरिया के बुसान तट पर बनने जा रहा दुनिया का पहला तैरता हुआ शहर आत्मनिर्भर होगा जिसकी इमारतों पर सोलर पेनल्स लगे होंगे जिसके द्वारा बिजली बनाई जाएगी और इसके साथ ही यहाँ खाने-पीने की भी जरूतो को पूरा किया जाएगा |