इन्टरनेट इंट्रानेट और एक्सट्रानेट में क्या अंतर होता हैं |


इन्टरनेट,इंट्रानेट,एक्सट्रानेट
हमारी पोस्ट में हम आपको इन्टरनेट इंट्रानेट और एक्सट्रानेट में क्या अंतर होता हैं  के बारे में बतायेंगे | Internet आपस में जुड़े हुए नेटवर्क का एक ग्लोबल सरंचना हैं | Internet को नेटवर्को का नेटवर्क भी कहा जाता हैं |

Internet/इन्टरनेट 

  • Internet आपस में जुड़े हुए नेटवर्क का एक ग्लोबल सरंचना हैं | 
  • Internet को नेटवर्को का नेटवर्क भी कहा जाता हैं | 
  • Internet TCP/IP (ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल/इन्टरनेट प्रोटोकॉल) का इस्तेमाल करता हैं इसके अंदर करोड़ो कंप्यूटर आपस में जुड़े होते हैं और इनफार्मेशन को एक दुसरे के साथ शेयर करते हैं |
  • Internet का उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए किया जाता हैं जैसे Email Browsing, Chatting, Messaging, Online Shopping.

Intranet/इंट्रानेट 

  • Intranet एक private नेटवर्क हैं जिसका उपयोग सगठन अपने रिसोर्स को शेयर करने के लिए करते हैं |
  • Intranet एक उपयोग एक बिल्डिंग में किया जाता हैं या फिर पुरे संसार में अलग अलग नेटवर्किंग तकनीको के द्वारा जुड़ा हुआ हो सकता हैं |
  • Intranet का उपयोग संस्था के कर्मचारियो द्वारा इनफार्मेशन को शेयर करने के लिए किया जाता हैं |
  • IntranetPOP3 (Point to Point 3 ) SMTP (Simple Mail Transfer protocol ) FTP (File Transfer protocol ) का इस्तेमाल करते हैं |

Extranet/एक्सट्रानेट 

  • Extranet एक प्रकार का कंप्यूटर नेटवर्क हैं जिसका उपयोग Intranet से बहार किया जाता हैं |
  • एक संगठन किसी विक्रेता को प्रोडक्ट अपडेट करने के लिए अपने आन्तरिक वेबसाइट रिसोर्स को प्राप्त करने की अनुमति देता हैं |
  • Extranet का उपयोग करने के लिए VPN (Virtual Private Network ) का उपयोग किया जाता हैं |
आशा करता हु आपको मेरी पोस्ट इन्टरनेट इंट्रानेट और एक्सट्रानेट में क्या अंतर होता हैं  पसंद आई होगी | 



https://rkknotes.blogspot.com