Uses of Computer
कंप्यूटर के क्या-क्या उपयोग होते हैं |
1. BANKS:-
Almost every bank uses computers to keep the records of money transactions and financial documents.
(पैसो का लेन-देन का रिकॉर्ड रखने के लिए बैंक में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं)
2. Communication (कम्युनिकेशन):-
Communication has become very easy and simple through internet and email. We can communicate with other people through telephones lines, modem and satellites.
इन्टरनेट एव ईमेल के द्वारा हम एक दुसरे से बात-चीत कर सकते हैं | दूर बैठे लोगो से बातचीत करने के लिए हम कंप्यूटर का प्रयोग कर सकते हैं |
3. Business (व्यापार):-
Today computer can be found in every store, supermarket, restaurants, offices etc. One can buy and sell things online, bills can be paid online. Computers also play a very important role in the stock markets.
आजकल कंप्यूटर का प्रयोग प्रतेक स्टोर, सुपरमार्केट, रेस्टोरेंट्स और ऑफिस में किया जाता हैं | कंप्यूटर की मद्द से हम ऑनलाइन वस्तुओं को बेच या खरीद सकते हैं और उनका ऑनलाइन बिल भी निकल सकते हैं |
4. Education (शिक्षा):-
Computers are used in class rooms by teachers to teach, maintain records of students, online learning etc.
कंप्यूटर का प्रयोग अध्यापक द्वारा क्लासरूम में बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा देने, बच्चो का रिकार्ड्स रखने के लिए किया जाता हैं |
5. Entertainment (मनोरंजन):-
Computers are used to watch movies, play games and singing a song. Video games are one of the most popular applications of personal computers.
कंप्यूटर का प्रयोग फिल्म देखने, गेम्स खेलने और गाने सुनने के लिए किया जाता हैं |
6. Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान में):-
Scientists uses computer for research and documentation.
वैज्ञानिक कंप्यूटर का उपयोग खोज करने के लिए और उसका रिकॉर्ड रखने के लिए करते हैं |
7. Government (सरकार):-
In Government organizations, you can use computers to organize information by storing and maintaining records.
कंप्यूटर का उपयोग जानकरी को स्टोर करने और उस रिकॉर्ड को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के लिए किया जाता हैं |
8. Travel and Ticketing (ट्रेवल और टिकटिंग):-
कंप्यूटर का उपयोग ट्रेन की टिकेट बुक करने के लिए किया जाता हैं | ट्रेन की टिकेट को हम irctc (इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कारपोरेशन) वेबसाइट द्वारा बुक कर सकते हैं |
Computer is used to book the train ticket. Reservation of ticketing can be done through the IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) website of Indian Railways.
9. Weather Predictions (मौसम की जानकारी):-
कंप्यूटर के उपयोग के द्वारा हम मौसम की जानकारी का पता लगा सकते हैं |
Weather Predictions are also possible by the experts using supercomputers.
10. Publishing (प्रकाशन):-
आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग किसी भी प्रकार की बुक्स या न्यूज़पेपर को छापने के लिए किया जाता हैं |
Computer is used to design any type of publication ranging from simple newsletters to magazines materials, books and newspapers.
11. Medical Science (चिकित्सा में):-
Diseases can be easily diagnosed with the help of computer and we can also know about the cure. Almost every medical diagnostic equipment uses a computer.
किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं | विशेस प्रकार के टेस्ट कंप्यूटर की मदद से किये जा सकते हैं जिससे बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सकता हैं |
1 Comments