GMAIL KE BARE ME PURI JANKARI

Gmail Account Ke Bare Me Puri Jankari | 



  • ईमेल का अविष्कार एक भारतीय ने किया था जिसका नाम था :- षिवा अय्यादुराई
  • षिवा अय्यादुराई ने ईमेल का अविष्कार सन 15 अगस्त 1982 को किया था |
  • 1966 में दुनिया की पहली वेबमेल सेवियों में Hotmail की शुरआत करी गयी थी |

ईमेल क्या होती हैं ? ईमेल की क्या क्या विशेषताए होती हैं ?

  • ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल हैं |
  • ईमेल के जरिये हम मेसेज को एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं |
  • ईमेल के द्बारा किसी भी फाइल जैसे :- एम् एस एक्सेल, एम् एस वर्ड, एम् एस पॉवर पॉइंट, इमेज आदि को टेक्स्ट के साथ जोड़ कर एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं |
  • ईमेल के जरिये हम एक समय मे ही किसी मेसेज को पढ़ सकते हैं और उसका जबाब दे सकते हैं |
ईमेल की क्या क्या विशेषताए होती हैं ?
  1. ईमेल के दबारा हम एक मेसेज को एक समय में एक से ज्यादा व्यक्तिओ को भेज सकते हैं |
  2. ईमेल को प्राप्त करने वाला व्यक्ति आसानी से उसे खोल सकता हैं और पड़ने के बाद उसका जबाब दे सकता हैं |
  3. ईमेल वक्तियो के साथ बात करने का सबसे तेज़ रास्ता हैं |
  4. ईमेल के जरिये हम मेसेज को किसी भी समय भेज सकते हैं और उसे ओपन कर सकते हैं |
  5. ईमेल में जब भी हम मेसेज किसी दुसरे वक्तियो को भेजते हैं टैब उसकी एक कॉपी हमारी मेल में ( sent mail ) में सेव हो जाती हैं |
  6. ईमेल के जरिये हम फाइल को attach करके कही भी भेज सकते हैं |

ईमेल एड्रेस क्या होता हैं |

  • जब कोई व्यक्ति ईमेल का उपयोग करता हैं तब उसके लिए ईमेल एड्रेस की जरूरत होती हैं |
  • ईमेल एड्रेस ही मेसेज भेजने वाले और प्राप्त करने वाले की सार्री जानकारी रखता हैं |
  • ईमेल एड्रेस के दो भाग होते हैं जिन्हें @ सिंबल के द्बारा अलग किया जाता हैं |
Gmail Account Ke Bare Me Puri Jankari |


1. user name
2. host computer name