Questions ask during interview
Questions ask during interview

Questions ask during interview

Questions ask during interview यानि जब हम नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तब हमसे कौन-कौन से सवाल अक्सर पूछे जाते हैं, आओ इस वेबसाइट https://rkknotes.blogspot.com के माध्यम से आज हम आपको उन सभी प्रशन या सवाल के बारे में बताने जा रहे हैं जो ज्यादातर "Questions ask during interview" इंटरव्यू के वक़्त पूछे जाते हैं |

1. अपने बारे में बताये - Introduce Yourself 
        इंटरव्यू के वक़्त ज्यादातर सबसे पहले यही प्रशन किया जाता हैं जिसमे आपके बारे में बताने के लिए कहा जाता हैं, आप सबसे पहले घर से ही इस सवाल की अच्छे से अभ्यास करके जाए "Questions ask during interview".

उतर :- इस सवाल का जवाब देते समय अपना पूरा नाम, किस शहर से है, स्कूल शिक्षा में मिले प्रतिशत और कॉलेज की शिक्षा के बारे में जैसे कोर्स और प्रतिशत बताना चाहिए। इसके अलावा आपको सिर्फ वही बातें बताना है जो उस कंपनी और उस नौकरी से संबंधित हो।
नोट :- आपका जवाब सिर्फ 40 से 50 सेकंड में खत्म हो जाना चाहिए।

2. अपनी क्वालिटी के बारे में बताये - Postive Point about You 
      इंटरव्यू के वक़्त हमें इस सवाल का जबाब देते वक़्त in बातो से बचना चाहिए जैसे की में महेनती हु |
उतर :- इस सवाल का जवाब देने के लिए आप कह सकते है किसी काम को करने से पहले में उसके लिए प्रॉपर प्लान बनाता हूँ, और उससे जुड़े हर पहलू पर सोचता हूँ। फिर अपनी मेहनत से उस काम को पूरा करने की पूरी कोशिश करता हूँ शायद यही क्वालिटी मुझमें सबसे बेस्ट है।
3. आपकी कमजोरी के बारे में बताये - Weak Point about you 
     ऐसे सवाल पूछ कर वो आपके धेर्य और मनोभाव के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थी कहते हैं मुझे गुस्सा बहुत जल्दी आता हैं, मुझे ज्यादा नींद आती हैं इसीलिए हमें हमें ऐसे उतर देने से बचना चाहिए |

उतर :- इस सवाल का जवाब देने के लिए आप ये कह सकते है कि किसी काम को करने में मुझे और लोगों से थोड़ा सा ज्यादा समय लगता है क्योंकि में अपने काम को पर्फेक्शन के साथ करता हूँ।

4. कंपनी के बारे में आप क्या जानते हो - Tell about Our Company 
       इस सवाल को पूछने का मतलब है कि आप इस नौकरी को लेकर कितने गंभीर है। इस सवाल के पीछे इंटरव्यूवर यही जानना चाहते है कि आपने इस इंटरव्यू के लिए दूसरों से अलग क्या तैयारी की है। इस सवाल का जवाब देते समय आपको कंपनी के बारे में विस्तार से बताना चाहिए न आपकी कंपनी इस क्षेत्र में बेस्ट है कहकर छोड़ देना चाहिए।

उतर :- इस सवाल का जवाब देने के लिए आपको बताना चाहिए आपकी कंपनी इतने सालों से इस फील्ड में काम कर रही है। आपकी कंपनी को इस साल ये अवार्ड मिला है आदि बातें कर सकते है।
5. जिस फील्ड में आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके बारे में - About your Field which one you choice 
इस सवाल का जवाब में ध्यान रखे इस काम में बहुत पैसा है, मैने ग्रेजुएशन इस ब्रांच से किया है, माता-पिता का सपना था की मैं ये काम करूं जैसे जवाब देने से बचना चाहिए।

उतर :- इस सवाल का जवाब देते समय अपने स्कूल और कॉलेज के अनुभवों के बारे में बताते हुए जवाब देना चाहिए। आपके जवाब में ये बिल्कुल भी नही लगना चाहिए कि आप किसी मजबूरी में या किसी की बातों में आकर इस फील्ड में काम करना चाहते है।

Read More :-