How to Enable voice typing in Hindi HD Video

Rkknotes.blogspot.com की तरफ से आप सभी को नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं की किस प्रकार से हम मोबाइल या लैपटॉप में बोल कर हिंदी भाषा में कुछ लिख सकते हैं i.e How to enable voice typing in Hindi HD Video.
How to enable Hindi voice typing in whatsapp, how to enable Hindi voice typing, how to enable voice typing in google keyboard.

Steps :- How to enable Hindi voice typing in whatsapp

  1. सबसे पहले whatsapp खोले |
  2. फिर उस व्यक्ति के whatsapp पर जाए जिसे आप "बोल कर hindi में कुछ लिखना चाहते हो" |
  3. आपको Type a message दिखाई देगा |
  4. अब type a message पर क्लिक करे और फिर "input method" पर क्लिक करे |
  5. अब उसमे Hindi & Hinglish पर क्लिक करे ( नोट :- उससे पहले आप अपने मोबाइल के Play store में जा कर Google indic Keyword को install कर ले )
  6. फिर आपको "abc" और "अ" दो आप्शन दिखाई देंगे, आप "अ" पर क्लिक करे |
  7. फिर आपको Right side में Voice का symbol दिखाई देंगा |
  8. अब Setting पर क्लिक करके उसमे से "Hindi भाषा" को चुनेऔर Save पर क्लिक करे 
  9. अब आप बोल कर देखे, जो आप बोलोगे वही लिखा जाएगा |
  10. इस तरह से हम बड़ी ही आसानी से बड़े से बड़े पैराग्राफ को बोल ककर आसानी से लिख सकते हैं |
अगर आपको मेरी ये विडियो (How to enable voice typing in Hindi HD Video) आसान लगी हैं कृपा करके Like और comment जरुर करे |

यह भी पढ़े