What is Email Signature? Email Signature kya hota hein?
Email Signature image |
Email Signature in Hindi - ईमेल सिग्नेचर आमतोर पर किसी व्यक्ति का नाम, पद, और उसका
फ़ोन नंबर या ईमेल id आदि को प्रदर्शित करता हैं |
Email Signature का उपयोग आमतोर पर ईमेल के अंत में किया जाता हैं जो ईमेल भेजने वाले व्यक्ति के बारे में बताता हैं |
Email Signature को ईमेल में अंत में एक बार add करने के बाद, आप जब भी कोई ईमेल लिखते हो तो Email Signature अपने आप आपको ईमेल के अंत में दिखाई देगा यानि Email Signature को हमें बार बार लिखने की जरूरत नहीं होती हैं |
एक Email Signature टेक्स्ट और इमेज का कॉम्बिनेशन हो सकता हैं यानि हम Email Signature के रूप में टेक्स्ट के साथ साथ अपनी इमेज भी लगा सकते हैं |
Email Signature Kaise Bnaye? How to create Email Signature in Hindi?
1. सबसे पहले ईमेल messaging सॉफ्टवेयर को खोले |
2. Tools menu में जा कर Account Setting पर क्लिक करे |
3. क्लिक करते ही Account Setting नाम का एक डायलॉग दिखाई देगा |
4. अब Signature text बॉक्स में नाम, पद, फ़ोन नंबर आदि भरे जो आप add करना चाहते हो |
5. ok बटन पर क्लिक करे |
6. इस तरह से हम Email Signature को ईमेल के अंत में जोड़ सकते हैं |
0 Comments