How to create account on gmail
जीमेल पर अकाउंट बनाने के लिए हमारे पास इन्टरनेट कनेक्शन और वेब ब्राउज़र जैसे FIRE-FOX, GOOGLE CHROME, Internet Explorer होना चहिये |
जीमेल पर ईमेल अकाउंट बनाने के स्टेप्स इस प्रकार हैं |
1. सबसे पहले वेब ब्राउज़र जैसे FIRE-FOX या GOOGLE CHROME ओपन करे |
2. अब address bar में URL टाइप करे जैसे WWW.GMAIL.COM और इंटर बटन दबाये |
3. एक जीमेल की विंडो दिखाई देगी उसमे CREATE AN ACCOUNT आप्शन पर क्लिक करे |
4. क्लिक करते ही एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा | उसमे दिए हुए सभी कॉलम भरे जैसे :- FIRST NAME. LAST NAME, EMAIL ADDRESS, PASSWORD, CONFIRM PASSOWRD ( याद रखे पासवर्ड और CONFIRM PASSWORD में SAME टेक्स्ट लेटर टाइप करना हैं )
5. NEXT STEP पर क्लिक करे |
नोट :- यदि next पर क्लिक करने के बाद हमें यह दिखाई देता हैं की username is taken ? try another तब आपको कोई दूसरा username भरना होगा क्योंकि उस username से पहले ही किसी व्यक्ति ने ईमेल अकाउंट बनाया हुआ हैं |
6. फिर उसके बाद PHONE नंबर और DATE of BIRTH भरे | और NEXT पर क्लिक करे |
7. NEXT पर क्लिक करते की आपका Gmail अकाउंट बन जाएगा |
0 Comments