Difference between Desktop and Laptop Difference between Desktop and Laptop Desktop computers are made up of individual components such as a monitor, a keyboard, a system unit, and a printer. (डेस्कटॉप कंप्यूटर अलग अलग पार्ट्स से मिलकर बनते हैं जैसे :-मॉनिटर, कीबोर्ड,सिस्टम यूनिट और प्रिंटर)
There are various difference between Desktop and Laptop :- डेस्कटॉप कंप्यूटर और लैपटॉप कंप्यूटर दोनों एक दुसरे से अलग हैं | हम लैपटॉप कंप्यूटर को आसानी से कही भी ले जा सकते हैं जैसे ऑफिस में, दुकान पर परंतु डेस्कटॉप कंप्यूटर को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाना बहुत मुस्किल हैं क्योंकि डेस्कटॉप कंप्यूटर अलग अलग पार्ट्स से मिलकर बनता हैं | Difference between Desktop and Laptop
Difference between Desktop and laptop डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर के बीच में मुख्य अंतर यह हैं की लैपटॉप कंप्यूटर को हम बिजली न होने पर भी चला सकते हैं जिससे हमारा समय खराब नहीं होता हैं | जैसे मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने की जरूरत होती हैं वैसे ही हमें लैपटॉप की बैटरी को भी चार्ज करने की जरूरत होती हैं | लैपटॉप कंप्यूटर डेस्कटॉप कंप्यूटर के मुकाबले में ज्यादा पॉवर लेते हैं अगर दोनों में एक समान हार्डवेयर सेटअप हो | Hope you like my post Difference between Desktop and Laptop | If you Like my post please comment and like my post | Thanks |
What is the difference between Desktop and Laptop?
Tags
desktop vs laptop
difference between laptop and desktop
ITES NOTES
laptop vs desktop
LEVEL 1
LEVEL 1 COMPUTER FUNDAMENTAL
3 Comments
Movie Box