Top 51 Haryana GK Questions Answer in Hindi
Top 51 Haryana GK questions
Q 1: सोहना कुण्ड हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) भिवानी
(c) गुड़्गॉंव
(d) फरीदाबाद
(a) श्री उदय मान हंस
(b) पं. नेकीराम शर्मा
(c) विशम्भरनाथ कौशिक
(d) राजाराम शास्त्री
(a) मार्च
(b) जनवरी
(c) फरवरी
(d) अप्रैल
Q 4: रभड़ा (गोहाना, सोनीपत) में किस मेले का आयोजन होता हैं?
(a) मेला बाबा शमकशाह
(b) पाथरी माता
(c) बाबा भालूनाथ
(d) डेरा नग्न बालकनाथ
(a) गुड़गॉंव में
(b) अम्बाला में
(c) करनाल में
(d) कुरुक्षेत्र में
Q 6: "झाडूफिरी" हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास किसने लिखा हैं?
(a) राजाराम शास्त्री
(b) पं. नेकीराम शर्मा
(c) खुशीराम शर्मा
(d) विशम्भरनाथ कौशिक
(a) जगाधरी
(b) भादड़
(c) अमूपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 8: निम्न में से कौन-सा मेला अलावलपुर (फरीदाबाद) में लगता हैं?
(a) बाबा उदासनाथ की समाधि मेला
(b) बाबा खेडेवाला का मेला
(c) शाहचोखा खोरी मेला
(d) मेला श्यामजी
(a) छठी नृत्य - महिलाओं द्वारा किया जाता हैं
(b) फाग नृत्य - महिलाओं के द्वारा किया जाता हैं
(c) तीज का नृत्य - महिलाओं द्वारा किया जाता हैं
(d) उपरोक्त सभी
(a) छठी नृत्य
(b) तीज का नृत्य
(c) फाग नृत्य
(d) उपरोक्त सभी
(a) खोड़िया नृत्य
(b) फाग नृत्य
(c) डमरू नृत्य
(d) लूर नृत्य
(a) डमरू नृत्य
(b) छठी नृत्य
(c) छड़ी नृत्य
(d) उपरोक्त सभी
(a) डमरू नृत्य
(b) छड़ी नृत्य
(c) धमाल नृत्य
(d) छठी नृत्य
(a) डमरू नृत्य
(b) छठी नृत्य
(c) खोड़िया नृत्य
(d) लूर नृत्य
(a) भिवानी
(b) गुड़गॉंव
(c) महेन्द्रगढ़
(d) कुरुक्षेत्र
(a) गुड़गॉंव
(b) रेवाड़ी
(c) सोनीपत
(d) हिसार
(a) सूर्य ग्रहण के मेला में
(b) पेहवा मेला में
(c) फल्गु मेले में
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) फल्गु का मेला
(b) पेहवा मेला
(c) शीतला माता मेला
(d) उपरोक्त सभी
(a) सरदार मंगल रघुनाथजी ने
(b) हर्षवर्धन नें
(c) राजा नूरकरण ने
(d) शंकराचार्य ने
Q 20: देवी तालाब के शिव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) बाबा लक्ष्मण गिरि ने
(b) राजा अनुरूप सिंह ने
(c) सरदार मंगल रघुनाथजी ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 21: हरियाणा राज्य में वह धार्मिक स्थान जहॉं सूर्य ग्रहण के अवसर पर लाखों यात्रीं स्नान व धर्मानुष्ठान करने आते हैं?
(a) कैथल में स्थित "नवग्रह कुण्डों" में
(b) नारनौल में स्थित चामुण्डा देवी के स्थान पर
(c) कुरुक्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थानों पर
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) पर्व-त्यौहार व तीर्थ व्रत
(b) जन्म व विवाह
(c) सावन व फागुन
(d) उपरोक्त सभी
(a) लूर
(b) मंजीरा
(c) धमाल
(d) खोड़िया
(a) झज्जर व महेन्द्रगढ़
(b) कुरुक्षेत्र
(c) हिसार
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 25: हरियाणा में मंजीरा लोकनृत्य किस क्षेत्र में किया जाता हैं?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) बांगर क्षेत्र
(c) मेवात क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 26: मंजीरा लोकनृत्य में क्या बजाया जाता हैं?
(a) डफ
(b) मंजीरा
(c) नक्काड़े
(d) उपरोक्त सभी
Q 27: निम्न में से कौन-सा लोकनृत्य बांगर क्षेत्र में किया जाता हैं?
(a) लूर
(b) मंजीरा
(c) फाग
(d) डमरू
Q 28: हरियाणा में कौन-सा लोकनृत्य मुख्य रूप से शादी के अवसरों पर किया जाता हैं?
(a) छठी
(b) लूर
(c) धमाल
(d) घोड़ा
(a) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर के कारण
(b) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर होने के कारण
(c) श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 30: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में स्थित हैं?
(a) प्रसिद्ध सर्वेश्वर महादेव मन्दिर
(b) ज्योतिसर सरोवर तीर्थ
(c) दोनों स्थान कुरुक्षेत्र में स्थित हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) हर्षवर्धन ने
(b) बाबा श्रवण नाथ ने
(c) पुष्यभूति ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 32: स्थानेश्वर महादेव मन्दिर का निर्माण किसने करवया था ?
(a) राजा हर्षवर्धन द्वारा
(b) राजा नूरकरण द्वारा
(c) पुष्यभूति राजा द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 33: गुड़गॉंव में "माता शीतला देवी मन्दिर का निर्माण कब करवाया था?
(a) 1654 ई. में
(b) 1652 ई. में
(c) 1650 ई. में
(d) 1656 ई. में
Q 34: निम्न में से किस स्थान पर मनोकामना पूरी होने पर घड़ी चड़ाई जाती हैं?
(a) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर पर
(b) पीर नौगजा की मजार पर
(c) ज्योतिसर सरोवर तीर्थ पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 35: हरियाणा का वह शहर जो विश्व मानचित्र में "धान का कटोरा" व "हरियाणा का पेरिस" उपनामों से जाना जाता हैं?
(a) पानीपत
(b) करनाल
(c) गुड़गॉंव
(d) फरीदाबाद
Q 36: भक्त कवि सूरदास का जन्म सीही गॉंव में हुआ था | सीही गॉंव हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं?
(a) अम्बाला
(b) गुड़गॉंव
(c) पानीपत
(d) फरीदाबाद
Q 37: जागीरदार शाहकुल खान ने जलमहल नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण कहॉं करवाया था?
(a) नारनौल में
(b) रेवाड़ी में
(c) फरीदाबाद में
(d) करनाल में
Q 38: रेवाड़ी में स्थित "लाल मस्जिद" का निर्माण किस मुगल शासक के शासनकाल में हुआ था?
(a) औरंगजेब
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) शाहजहॉं
Q 39: सोहना का किला कहॉं स्थित हैं?
(a) रेवाड़ी
(b) अम्बाला
(c) कैथल
(d) गुड़गॉंव
Q 40: "रजिया बेगम का मकबरा" राज्य में कहॉं स्थित हैं?
(a) कैथल
(b) रेवाड़ी
(c) पूण्डरीक
(d) नारनौल
Q 41: राज्य में "बागवाला तालाब" कहॉं पर हैं?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) रेवाड़ी
(d) अम्बाला
Q 42: राव तेजसिंह का तालाब कहॉं स्थित हैं?
(a) हिसार
(b) रेवाड़ी
(c) स्थानेश्वर
(d) सिरसा
Q 43: निम्न में से हरियाणा के नारनौल में स्थित हैं?
(a) चोर गुम्बद
(b) राय मुकन्द दास का छत्ता
(c) जल महल
(d) उपरोक्त सभी
Q 44: बीरबल का रंगमहल किस शहर के निकट हैं?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) रोहतक
(c) यमुनानगर
(d) पानीपत
Q 45: निम्न में से सही सुमेलित हैं?
(a) श्रीकृष्ण संग्रहालय - कुरुक्षेत्र
(b) आध्यात्मिक संग्रहालय - पानीपत
(c) गऊ कर्ण तालाब - रोहतक
(d) उपरोक्त सभी
(a) बल्लभगढ़ में
(b) स्थानेश्वर में
(c) अम्बाला में
(d) रोहतक में
Q 47: देश में 44 पर्यटक परिसर (टूरिस्ट कॉम्पलेक्स) कहॉं पर हैं?
(a) हरियाणा
(b) दिल्ली
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) पंजाब
Q 48: हरियाणा में किस शहर में "नवग्रह कुण्डों" के स्थित होने के करण छोटी काशी कहॉं जाता हैं?
(a) कैथल
(b) रोहतक
(c) पूण्डरीक
(d) कुरुक्षेत्र
Q 49: "आदि बद्री नारायण मन्दिर" राज्य में कहॉं पर हैं ?
(a) मनीमाजरा
(b) जगाधरी
(c) पुण्डरीक
(d) रोहतक
Q.50: पंचमुखी हनुमान मन्दिर स्थित हैं?
(a) रोहतक में
(b) कुतानी गॉंव के निकट
(c) डीघल गॉंव के निकट
(d) जगाधरी के पास
Q 51: निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं?
(a) मनसा देवी मन्दिर - मनीमाजरा (चण्डीगढ़)
(b) शिव मन्दिर - किलोई गॉंव (रोहतक)
(c) रूढ़मल मन्दिर - बेरी (रोहतक)
(d) उपरोक्त सभी
0 Comments