चलो दोस्तों आज हम आपको बताते हैं Tense क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं | मुख्यतोर  तीन प्रकार के tense होते हैं जिसके बारे में हम नीचे विस्तार में पढेंगे | आओ दोस्तों जैसे आपको उप्पर बताया हैं Tense क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं उनके बारे में विस्तार से जानते हैं |

3 types of tense, types of tense, 12 types of tense
Types-of-Tense


Tense क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं | How many types of Tense

Tense मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं और उन तीन प्रकार के tense को आगे अलग अलग 4 भागो में बंटा गया हैं |
  1. वर्तमान काल ( Present Tense )
  2. भूतकाल ( Past Tense )
  3. भविष्य काल (Future Tense) 

वर्तमान काल ( present tense ):-

  •  जो भी कार्य इस समय चल रहा हैं वो वर्तमान काल में आता हैं जैसे :- में खेल रहा हू, में खाना खा रहा हू |
  • वर्तमान काल को आगे मुख्य चार भागो में बंटा गया हैं |
  1. Present indefinite tense 
  2. Present continuous tense 
  3. Present perfect tense 
  4. Present perfect continuous tense 

भूत काल ( Past tense ):-

  •  जो कार्य हो चुका हैं वो भूतकाल में आता हैं जैसे :- में खेल चुका हू, में खाना खा चुका हू |
  • भूतकाल को आगे मुख्य चार भागो में बंटा गया हैं |
  1. Past indefinite tense 
  2. Past continuous tense 
  3. Past perfect tense 
  4. Past perfect continuous tense 

भविष्य काल ( Future tense ):-

  •  जो भी कार्य आने वाले समय में होगा वो भविष्य काल में आता हैं जैसे :- में खेलने जाउगा, में खाना खाने जाउगा |
  • भविष्य काल को आगे मुख्य चार भागो में बंटा गया हैं |
  1. Future  indefinite tense 
  2. Future  continuous tense 
  3. Future  perfect tense 
  4. Future  perfect continuous tense 

Indefinite tense :- 

  •   ऐसे वाक्य जिनका समय निर्धारित नहीं होता हैं जैसे :- में क्रिकेट खेलता हू ( इस वाक्य में समय   निर्धारित नहीं हैं की वह कब से क्रिकेट खेलता हैं और कब तक खेलगा ) |
  • दूसरा उदहारण :- में इंग्लिश बोलता हु ( इस वाक्य में समय  निर्धारित नहीं हैं की वह कब से इंग्लिश बोलता हैं  और कब तक बोलेगा ) |
  • में इंग्लिश बोलता हु --------------------->  i speak English. 

continuous tense :-


  •  ऐसे वाक्य जो हमें बताते हैं की काम चल रहा हैं परन्तु इसमे में कोई समय निर्धारित नहीं होता हैं |
  • में क्रिकेट खेल रहा हु -------------------------------> I am playing cricket ( इस वाक्य में यह नहीं पता चल रहा की कब से खेल रहा हु और कब तक खेलुगा परन्तु कार्य यानि खेल चल रहा हैं ) |

Perfect tense :-


  • ऐसे वाक्य जिसमे काम पूरा होने का पता चल रहा हो वो वाक्य perfect tense में आते हैं |
  • मैं क्रिकेट खेल चुका हु-----------------------> I played cricket 
  • ऐसे वाक्य जिसमे चुका हु/ चुकी हैं आती आते हैं ऐसे वाक्य perfect tense में आते हैं |

Perfect continuous tense :-


  • ऐसे वाक्य जिसमे काम हो भी चुका हैं और जारी भी हैं ऐसे वाक्य perfect continuous tense  में आते हैं |
  • यानी ऐसा कार्य जो आज पूर्ण होकर आने वाले समय में भी जारी रहेगा |
  • जैसे मैं सुबह से क्रिकेट खेल रहा हु ( यानी सुबह से खेल रहा हु और आगे भी खेलुगा )
  • मैं पिछले 10 सालो से पंजाबी बोल रहा हु |
तो दोस्तों अपने उप्पर देखा की हम किस तरह से Indifinate tense/Continuous tense/perfect tense/ perfect continuous tense के बारे में जाना हैं | ऐसा करता ह आपको मेरी ये (Tense क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं | How many types of Tense) पोस्ट समझ में आई होगी | अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हैं तो कृपया करके अपने comment जरुर दे और अगर आपकी तरह से कोई सुझाव हो तो वो भी बताये |

How many types of tense - 12 Types of tense 

चलो अब मैं आपको सबसे पहले indefinite tense के बारे में विस्तार से बताता हु जिसे पढ़ कर आप इसका प्रयोग करना आसानी से सीख जाओगे | 

Present indefinite tense :- 

  1. Affirmative ( सकारात्मक )
  2. Negative ( नकारात्मक )
  3. Interrogative ( प्रशंवाचक )
_________________________________________________________________________________
  • में इंग्लिश की किताबे पढता हु :-  I read English Books.
  • में क्रिकेट खेलता हु :- I Play cricket.
  • वह क्रिकेट खेलता हैं :- He plays cricket ( आपको नीचे नोट मैं इसके बारे में विस्तार से जानकरी मिलेगी की क्यूँ यहाँ play की जगह plays का प्रयोग किया गया हैं )
ये हैं Affirmative (सकारात्मक ) प्रकार का tense जिसे उप्पर बताया गया हैं |
_________________________________________________________________________________
                           
_________________________________________________________________________________


  • में इंग्लिश की किताबे नहीं पढता हु :- I do not read english books.
  •  में क्रिकेट नहीं खेलता हु  :- I do not play cricket.
ये हैं negative (नकारात्मक) प्रकार  का tense जिसे उप्पर बताया गया हैं |

_________________________________________________________________________________

_________________________________________________________________________________

  • क्या में इंग्लिश की किताबे पढता हु :- Do i read English Books?
  • क्या में क्रिकेट खेलता हु :- Do i play Cricket?
में आपको बताता हु की इसमें Do पहले क्यूँ आया हैं :- कोई भी वाक्य जो जिसमे क्यूँ कैसे कब कहा आदि से शुरु होते हैं तब subject से पहले Do/Did/When/Where/Who/What/Does आदि का प्रयोग किया जाता हैं |
__

कृपया ये नियम थोडा ध्यान से पढ़े _______________________________________________________________________________
नोट :- 1. एक वचन के साथ हमेशा do का प्रयोग किया जाता हैं इसलिए उप्पर वाले वाक्य में Do का प्रयोग किया गया हैं क्यूंकि I यानी में एक वचन हैं |

2. बहुवचन के साथ s या es का प्रयोग किया जाता हैं जैसे :- he/she/it ( अगर उप्पर वाले वाक्य में he/she/it subject होते तो हम उनके साथ does का प्रयोग करते |

3. आशा करता हु आप समझ गए होंगे की उप्पर do और does का प्रयोग कहा और कैसे करना हैं |

4. अगर कोई भी वाक्य who से शुरू होता हैं तब उसके साथ कभी भी do/does का प्रयोग नहीं किया जाता हैं |

स्कूल कौन जाता हैं :- who goes to school?
शोर कौन मचाता हैं :- who makes a noise ?

__________________________________________________________________________________
Read More:

______________________________________________________